Published On : Thu, Jul 16th, 2015

अमरावती : शातिर बाइक चोर गिरफ्त में

Advertisement

5 मोटर साइकिल जब्त

16 LCB
अमरावती।
ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने मोटर साइकिल चोरी करने में माहिर आरोपी अजय पंजाबराव ऊईके (36, उतखेड़ा, मोर्शी) को हिरासत में लिया है. जिसके पास से चोरी की 5 मोटर साइकलें जब्त की गई है. मोर्शी क्षेत्र में पेट्रोलिंग गश्त कर रहे एलसीबी कर्मियों को अजय संदिज्ध रुप में घुमता हुआ दिखाई दिया. जिसे मौका मिलते ही एलसीबी ने हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो पल्सर, एक टीवीएस, पैशन प्रो तथा हिरो होंडा स्प्लैंडर जब्त की है. अजय ने यह मोटर साइकले धारणी, मोर्शी, चिखलदरा, सेमाडोह से चुरायी है. अमरावती शहर के शिवतारा होटल के पास से भी एक बाइक चोरी करने की बात उसने कबुली है. वैसे तो अजय दिन में हातमजूरी करता है. इसी मजदुरी के दौरान वह मोटर साइकलों पर निगराणी रखकर उन्हें चोरी करता है. उसकी निशानदेही पर और भी मोटर साइकिले जब्त होने की संभावना पुलिस ने जतायी है. इस कार्रवाई में पीआय हिरडेकर, एपीआय नागेश चतरकर, एएसआय अरुण मेटे, मुलचंद भांबुरकर, संदीप चव्हाण, संदीप मनोहर व प्रवीण इन्होंन कार्यवाही में सहभाग लिया है.

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement