1 मृत, 2 गंभीर घायल
अमरावती। तेज गति से दौड़ रहे टाटा एस ने मोटर साइकिल से जा रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचला डाला. जिसमें सहदेव लक्ष्मण तिरपुडे (70) की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. यह हादसा सोमवार की शाम जैतापुर से नया अकोला रोड पर हुआ.
नए अकोला रोड पर दुर्घटना
चांदुर बाजार के नजरपुर निवासी किशोर अरुण तिरपुडे (27) अपने दादा सहदेव व दादी वसल्ला तिरपुडे को टीवीएस स्टार (एमएच 27 झेड 9868) से लेकर चांदुर रोड से कामनापुर जा रहा था तभी जैतापुर से नए अकोला रोड पर विपरीत दिशा से क्रीम रंग का टाटा एस आया. जिसने सामने से उन्हें टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये.
फरार हो गया चालक
हादसे के बाद टाटा एस चालक वहां से रफुचक्कर हो गया. सूचना पर वलगांव पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भिजवाया. यहां इलाज दौरान सहदेव तिरपुडे ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस टाटा एस चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Representational Pic
Accident-Logo 3
