Published On : Sun, May 1st, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

महाराष्ट्र में भी कोरोना पाबंदियों की हो सकती है वापसी, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत

Advertisement

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के महाराष्ट्र में भी पाबंदियां जल्द लौट सकती हैं। शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि अगर कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी रहती है तो लोगों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता है।

वहीं, टीकाकरण में तेजी को लेकर राजेश टोपे ने आश्वासन दिया है कि राज्य में विशेष रूप से बच्चों के लिए वैक्शीनेशन सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘अभी तक हमने लोगों से इसे स्वेच्छा से पहनने के लिए कहा है, लेकिन अगर कोविड मामले बढ़ते हैं तो इसके बारे में सोचना होगा।’

Gold Rate
18 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,700/-
Gold 22 KT ₹ 1,23,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,02,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राजेश टोपे ने आश्वासन दिया कि वे राज्य में कोविड की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और इस बार उनका झुकाव बच्चों के टीकाकरण की ओर है। टोपे ने कहा कि हम राज्य में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, हमारा ध्यान राज्य में बच्चों के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम जल्द शुरू होगा, यह हमारे लिए मुश्किल होगा लेकिन हम कार्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 155 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गई थी। महाराष्ट्र के के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 78,77,732 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,843 हो गई है। महाराष्ट्र में 998 मरीज एक्टिव हैं। राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 148 नए मामले आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement