अमल पोद्दार, संकेत पोद्दार
चंद्रपुर। कोल सिटी अर्बन को-आपरेटीव सोसायटी के नवनिर्वाचित संचालक मंडल के पदाधिकारी का चयन हाल ही मेंसोसायटी के सभागृह में किया गया. जिसमे सर्व सम्मति से कोल सिटी अर्बन को-ऑपरेटीव सोसायटी के अध्यक्ष पद पर डा. अमल पोद्दार तथा उपाध्यक्ष पद पर संकेत पोद्दार का चयन किया गया.
चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनाव अधिकारी ए.टी.अगडे ने की. संकेत पोद्दार के सुझाव एवं गौरंग रमेश दास के अनुमोदन पर डा. अमल पोद्दार के अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया. वहीं सुभाष पाल के सुझाव एवं हेमंत पोद्दार के अनुमोदन पर उपाध्यक्ष पद के लिए संकेत पोद्दार का चयन किया गया. इस चुनाव में डा. अमल पोद्दार को 832 तथा संकेत पोद्दार को 840 मत प्राप्त हुए. चुनाव प्रक्रिया के समय पुलीन सतीश पोद्दार, सुभाष पाल, हेमंत पोद्दार, गौरंगदास, विवेक सरकार, भुपेश रामटेके, जितेंद्र बंडीवार, कल्पना देवनाथ, मीरा मंडल व लहुजी बरडे प्रमुखता से उपस्थित थे.