एक की मौत, ३ घायल
यवतमाल। यवतमाल-कलंब रोड़ पर स्थित भारी हवाई अड्डे के सामने मारोती अल्टो गाडी ने दुपहीया को टक्कर मारने से दुपहीया पर सवार अविनाश तुकड़े (२६) आठवडी बाजार यवतमाल की मौत हो गई. तो तीन अन्य घायल हो गए. उसमें पुलगाव के वरूड निवासी विजय कुलसंगे और यवतमाल के तारपुरा निवासी निखिल घुगरे तथा नागपूर के खड़की निवासी शेख इसराईल का समावेश है. अविनाश तुकड़े, उसके दो दोस्त विजय और निखिल के साथ कलंब की ओर जा रहे थे. तो अल्टो कार नागपूर से यवतमाल आ रही थी. चालक की साईड से अल्टो ने दुपहया को टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दुपहीया का शॉकअप तुटके निचे जा गीरा तो अल्टो गाडी की चालक साईड का सामने का हिस्सा चकनाचुर हो गया. इसमें अल्टो चालक शेख इसराईल घायल हो गए. इन तीनो को पहले जिला अस्पताल, बादमें नागपूर भेजा गया. दुपहीया का नंबर एमएच २९/पी ६६७७ तो अल्टो का नंरब एमएच ३१/एएच १३०५ है. पुलिस ने अल्टो चालक के खिलाफ गुनाह दर्ज किया है. इस घटना का समाचार मिलतेही आठवडी बाजार, तारपुरा में शोकव्याप्त है.
Published On :
Mon, Dec 22nd, 2014
By Nagpur Today
भारी में अल्टो ने दुपहीया को मारी टक्कर
Advertisement