Published On : Wed, Dec 6th, 2017

सभी शिक्षा संस्थाएं दें पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारियों की संख्या की जानकारी

Advertisement

Nagpur University
नागपुर: केंद्र सरकार, राज्य सरकार, यूजीसी के साथ ही अन्य मानयताप्राप्त संस्थाओं, कॉलेजों को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित पदों में से भरे हुए पद और खाली पदों की 2017-18 की जानकारी साथ ही कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को दी जानेवाली राज्य सरकार द्वारा आरक्षित जगहों पर सही तरीके से अमल हो रहा है या नहीं, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर हर वर्ष नागपुर यूनिवर्सिटी विभागों, कॉलेजो और संस्थाओं से संबंधित सभी पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की जानकारी मांगता है. लेकिन किसी भी कॉलेज, विभाग और संस्था ने इस वर्ष की जानकारी अब तक नागपुर यूनिवर्सिटी में नहीं भेजी है. जिसके कारण नागपुर यूनिवर्सिटी से सभी संबंधित प्राचार्यों को सूचना भेजी है और जल्द से जल्द जानकारी भेजने के निर्देश जारी किए हैं.

2017-18 के सत्र में शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अनुसार सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षोत्तर कर्मचारियों की जानकारी 4 सितम्बर 2017 को जारी किए गए प्रपत्र के साथ नागपुर यूनिवर्सिटी में भेजनी थी. लेकिन अब तक सम्बंधित जानकारी नहीं भेजी गई है. कॉलेजों, विभागों और संस्थाओं द्वारा मिली सभी जानकारी राज्य सरकार को भेजनी होती है. नागपुर यूनिवर्सिटी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द जानकारी नहीं भेजनेवाले कॉलेजों और संस्थाओं पर राज्य शासन के स्तर पर कार्रवाई की जाएगी और जिसके लिए केवल सम्बंधित कॉलेज, विभाग और संस्था ही जिम्मेदार होगी. जिन कॉलेजों ने पहले ही इस सत्र की जानकारी भेजी है उन्हें दोबारा नहीं भेजनी है.