Published On : Tue, Jul 10th, 2018

मध्‍य रेल नागपुर मंडल में एलईडी से जगमगाए सभी 90 रेलवे स्‍टेशन

Central Railway

नागपुर : मध्‍य रेल नागपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के नेतृत्‍व में एवं वरिष्‍ठ मंडल विद्युत अभियंता(सामान्‍य) नामदेव रबड़े के मार्गदर्शन में दिनांक 30 मार्च 2018 तक नागपुर मंडल के सभी 90 रेलवे स्‍टेशनों पर एलईडी लाईट लगाए गए हैं. जिसके कारण वर्ष 2017-18 में लगभग 355 किलोवॅट बिजली की बचत हुई है. रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नागपुर मंडल के सभी सर्विस बिल्डिंग में 100 प्रतिशत एलईडी लगाने का लक्ष दिनांक 30 जून 2018 तक दिया गया था.

नागपुर मंडल द्वारा यह लक्ष निर्धारित समय सीमा के भीतर ही विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा 28 जून 2018 को ही पुरा कर लिया गया. इस दौरान मंडल के सभी सर्विस बिल्डिंग में कुल 6478 एलईडी लाईट फिटिंग्‍स की गई. जिससे 143.4 किलोवॅट लोड कम हुआ. इस कार्य की अनुमानित लागत 42.26 लाख रुपए आई. इस तरह प्रतिवर्ष 34.42 लाख की बिजली बिल में कमी आएगी. एलईडी लाईटिंग लगाने के कारण विद्युत खपत में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक की बचत होगी साथ ही लक्‍स लेवल में भी बढोत्‍तरी होगी.

Gold Rate
27 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,51,400/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सामान्‍य तौर पर उपयोग किए जाने वाले 40 वाट के ट्युब लाईट की जगह यदि 18/20 वॉट के एलईडी ट्युब लाईट का उपयोग किया जाए तो विद्युत खपत में 50 प्रतिशत की कमी आती है. तथा लक्‍स लेवल दो गुना मिलता है. 20 वॉट एलईडी ट्युब लाईट की कीमत सामान्‍य 40 वॉट के ट्युब लाईट के बराबर होती है. जिससे प्रतिवर्ष 58 युनिट की बिजली बचत होती है. जैसे 1.5 टन क्षमता के 5 स्‍टार एसी इन्‍वर्टर सिर्फ 5 अॅम्‍पीयर खपत करेगा.

वहीं साधारण 3 स्‍टार एसी इंवर्टर 7 से 8 अॅम्‍पीयर खाता है. इससे नागपुर मंडल को इस आर्थिक वर्ष में 3000 युनिट की बचत होगी, जिससे 2 वर्ष में लागत किमत वसूल होगी.

Advertisement
Advertisement