Published On : Thu, Jul 28th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

मंत्रिमंडल विस्तार पर अजित पवार का कटाक्ष

Advertisement

– 4 दफे दिल्ली दौरा ,लेकिन मसला अभी तक नहीं सुलझा

नागपुर – एकनाथ शिंदे ने 3 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। राज्य में नई सरकार को बने एक महीना हो गया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चार बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। अभी भी राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है। इसलिए सवाल उठाया जा रहा है कि कैबिनेट का विस्तार क्यों रोका गया।

Gold Rate
10 May 2025
Gold 24 KT 94,700/-
Gold 22 KT 88,100/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस बीच एनसीपी नेता अजीत पवार ने कैबिनेट का विस्तार न करने के पीछे की वजह बताते हुए मुख्यमंत्री शिंदे पर निशाना साधा है.

अजित पवार इन दिनों नागपुर के दौरे पर हैं। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की.अगर इस सरकार के पास बहुमत है तो मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं किया जा रहा है ?

दोनों कहते हैं कि हम दोनों सही काम करते हैं ? लेकिन ये संभव नहीं है. एक-एक फाइल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पास जाएगी तो काम कब होगा ?

इस सरकार को इतना बड़ा बहुमत मिला है, जो उन्होंने विधानसभा में दिखाया है. कैबिनेट विस्तार में अभी भी इतना समय क्यों लग रहा है ? इस मौके पर अजित पवार ने कई ऐसे सवाल उठाए।

मैंने कुछ मुद्दों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। फिर भी उनसे पूछा गया कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम यह कर रहे हैं… लेकिन वे कहते हैं कि वे विस्तार कर रहे हैं, ऐसा नहीं हो रहा है, यह पूरा महाराष्ट्र देख रहा है… शायद उन्हें दिल्ली से अनुमति नहीं मिल रही है या कोई और समस्या है, मैं नहीं जानिए, अजित पवार ने की इस सरकार की आलोचना, बोल रहे हैं।

सत्ता परिवर्तन के बड़े-बड़े वादे के बावजूद इसे पूरा करना मुश्किल होता जा रहा है। तो कैबिनेट का विस्तार नहीं हो रहा है ?

सुनने में आया है कि बीजेपी के पास 115 विधायक हैं,सरकार में शिंदे समूह से कौन होगा मंत्री ? राज्य मंत्री कौन होगा ? ऐसे कई सवाल हैं।

Advertisement
Advertisement