Published On : Sat, Jun 16th, 2018

प्लेन से होंगे अब शिर्डी के साईं के दर्शन

Advertisement

नई दिल्ली: जेट एयरवेज ने ओजहर हवाई अड्डे से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीधी त्रि-साप्ताहिक उड़ान शुरू की. इसके साथ, आरसीएस के तहत 30 छोटे कस्बों को जोड़ा गया है. जेट एयरलाइंस में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 168 सीटों के विमान का संचालन करेगा.

सीनियर उपाध्यक्ष, नेटवर्क प्लानिंग और एयरलाइन में राजस्व प्रबंधन राज शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा. 119 यात्रियों को ले जाने वाली एक उड़ान ने 1435 बजे नई दिल्ली के लिए ओझार से प्रस्थान किया और 1625 बजे इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरे, जबकि नई दिल्ली से 128 यात्रियों को ले जाने वाला एक विमान 1405 बजे ओजहर हवाई अड्डे पर उतरा.

इस कदम से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि नासिक हवाई अड्डा शिर्डी, शनि शिंगानापुर, महूर और पंढरपुर जैसे लोकप्रिय मंदिरों के करीब है.

उड़ान योजना के तहत पहली 40 सीटों के लिए 2890 रुपए, सामान्य सीटों के लिए 4658 यात्रा दरें तो वहीं बिजनेस क्लास के लिए बारह सीटों के लिए 18,693 रुपए किराया तय किया गया है.