Published On : Wed, May 31st, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

महावितरण में मनाई गई अहिल्याबाई होलकर जयंती

Advertisement

नागपुर: महावितरण के विद्युत भवन स्थित नागपुर क्षेत्रीय कार्यालय व नागपुर परिमंडल कार्यालय में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर नागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक सुहास रंगारी ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्य अभियंता दिलीप डोडके, अधीक्षण अभियंता हरीश गजबे, अविनाश सहारे, अजय खोबरागड़े, उप महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) प्रमोद खुले, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रदीप सातपुते, कार्यकारी अभियंता समीर शेंडरे, संयुक्त मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसूदन मराठे, उप विधिक अधिकारी डॉ. संदीप काणे, सिस्टम एनालिस्ट प्रवीण काटोले, प्रसन्न येलने, वरिष्ठ प्रबंधक (विवाले) अशोक पोइनकर, अतुल राउत, वरिष्ठ प्रबंधक (मछली) विवेक बामनोट, उप मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी सचिन लहने सहित अन्य अधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement