Published On : Sat, Feb 28th, 2015

कोंढाली में कृषि तथा पशुसंवर्धन प्रदर्शनी संपन्न

Advertisement


किसानों को दी गई आधुनिक जानकारी

Agriculture and Animal Husbandryand exhibition held in Kondhali
कोंढाली (नागपुर)। पंचायत समिति काटोल के पशु संवर्धन तथा कृषि विभाग ने संयुक्त तत्वाधान में कोंढाली कृषि उपज मंडी के मैदान में संकरित पशु तथा कृषि विकास मार्गदर्शन मेले का आयोजन हालही में संपन्न हुआ. इस मेले का उद्घाटन नागपुर जिला परिषद की अध्यक्षा निशा सावरकर ने किया. इस दौरान जिप की कृषि तथा पशु संवर्धन सभापति आशा गायकवाड, काटोल पंस की सभापती लीला चौरे, उपसभापति योगेश चाफले, जिप सदस्य रामदास मकराम, ग्राप कोंढाली सरपंच वृषाली माकोडे, उपसरपंच एड. ललित मोहन कालबांडे, स्वप्निल व्यास, बालकिसन पालीवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

कार्यक्रम का प्रास्ताविक खंडविकास अधिकारी अशोक खाडे ने किया. कृषि विकास अधिकारी सुबोध मोहरील तथा डा. वाणी ने किसानों को नई-नई योजनाओं की जानकारी दी. किसानों को कृषि सहित अन्य अंशकालीन व्यापारों की जानकारी दी गई. इस अवसर पर संकरित पशुओं की प्रदर्शनी तथा कृषि विभाग द्वारा संतरा, फूल, आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. कार्यक्रम की सफलता के लिए पशु संवर्धन अधिकारी डा. ठाकरे, कृषी अधिकारी कवुटकर पशुधन अधिकारी डा. गोतमारे ने प्रयास किया.