Published On : Thu, Mar 30th, 2017

छिंदवाड़ा मार्ग पर आनन-फानन में अतिक्रमण विभाग की उन्मूलन कार्यवाई

Advertisement

नागपुर: शहर में हर गली से लेकर बड़े-बड़े मार्गो पर स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण वर्षो से प्रशासन के बौने होने का एहसास करवा रहा है.वही मंजूर सड़क का पूर्ण हिस्सा सह फुटपाथ खाली करवाने हेतु उच्च न्यायलय ने संबधित प्रशासन नागपुर सुधार प्रन्यास व महानगरपालिका प्रशासन को कड़क निर्देश दिए है.न्यायलय के निर्देश की आड़ में बिना बाधक वाले अतिक्रमण को हटाने हेतु प्रशासन सक्रियता दिखा रही और प्रभावी लोगो द्वारा किये गए स्थाई अतिक्रमणों को अनदेखा भी कर रही है.

Gold Rate
09 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,37,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,27,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,42,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आज सुबह ९ बजे से छिंदवाड़ा मार्ग पर पागलखाना चौक से लेकर मानकापुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेस चौक तक मनपा-नासुप्र की ओर से संयुक्त अतिक्रमण निर्मूलन कार्यवाही शुरू है.समाचार लिखे जाने तक ६-८ ट्रक सामग्री ( फुटपाथ किनारे रखी गृह उपयोगी सामग्री ) जप्त की गई.कार्यवाई में शामिल अधिकारियों के अनुसार इस मार्ग से वीवीआईपी आवाजाही करने वालों की शिकायत पर या फिर मनपा आयुक्त -नासुप्र सभापति से की गई,दोनों प्रमुखों के निर्देश पर आनन्-फानन में संयुक्त कार्यवाही की गई.लगता है मानो स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अगले कुछ दिनों में कोई बड़ी आयोजन लिए कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा हो। जबकि मार्ग के दोनों किनारों के सर्विस रोड के किनारे फुटपाथ व्यवसायी गृह उपयोगी सामग्री,फल-सब्जी आदि रोजाना व्यवसाय किया करते थे.

उल्लेखनीय यह कि शहर के सड़कों पर यातायात पुलिस,मनपा विभाग के शह पर दिनोदिन अतिक्रमण पाव पसारते जा रहे तो दूसरी ओर प्रशासन के उक्त रवैये से फुटपाथ गायब हो गए है.वही मनपा प्रशासन अनाधिकृत फूटपाथ व्यवसाइयों को स्थाई फूटपाथ व्यवसाय के लिए आवंटन करने में मदमस्त है.इसके अलावा मंजूर नक़्शे से अधिक निर्माण करने वालों की संख्या मनपा-नासुप्र दायरे में अनगिनत जरूर है,लेकिन प्रशासन के सम्बंधित अधिकारियों को पता है कि कहाँ-कहाँ अतिक्रमण की गई है.इनमे से जो मामला सार्वजानिक या न्यायलय के दर तक पहुँच जाता है तो न्यायलय के निर्देशानुसार ऐसी कार्यवाई को अंजाम दी जाती है,जैसे अतिक्रमण इन्हें बर्दास्त नहीं।

छिंदवाड़ा मार्ग पर चल रही उक्त कार्यवाही में वार्ड अधिकारी हरीश राउत,अशोक पाटिल,वसंत कन्हेरे,नासुप्र के उत्तर विभाग के अभियंता पाटिल सह दर्जनों पुलिस व अतिक्रमण विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

सड़क पर गिरा पेड़,कोई वाली नहीं

कड़वी चौक से मोमिनपुरा जाने के मार्ग पर एक माध्यम आकार का वृक्ष गिर रेलवे क्वार्टर के सामने स्थित सड़क पर गया है.सड़क का कुछ हिस्सा प्रभावित हुआ है.इस सन्दर्भ में मनपा,यातायात व रेलवे प्रशासन को स्थानीय लोगो ने शिकायत कर हटाने ने की लेकिन उन्होंने एक न सुनी।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement