Advertisement
RTE एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ द्वारा संज्ञान लेकर शिक्षा अधिकारी प्राथमिकी को पालकों द्वारा शिकायत सौंपने के बाद ई पाठशाला स्कूल की प्राध्यापक को गट् शिक्षण अधिकारी द्वारा लेखी आदेश देकर मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतर्गत पढ़ने वाले विद्यार्थी से किसी भी प्रकार की राशि नाले तथा अभिभावकों को किसी भी प्रकार की यातना न देने का पत्र तथा पालक के साथ मण्डावी नामक अधिकारी को भेज कर मामले को गंभीरता से लिया गया है और इस प्रकार की आगे कोई घटना न हो इसका भी आश्वासन शिक्षण अधिकारी ने दिया है
अधिकांश शालाओं द्वारा मुफ़्त शिक्षा के अधिकार में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से अनियमित रूप से राशि वसूली जा रही है जो की मुफ़्त शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है यदि कोई शिकायत आने पर पालक कमेटी से संपर्क करें।