Published On : Tue, May 19th, 2015

अचलपुर : फर्जी डाक्टर गिरफ्तार

Advertisement


वैद्यकिय अधिकारी ने की रिपोर्ट

अचलपुर। यहां पर गत दो वर्ष से बगैर किसी लाइसेंस के वैद्यकिय व्यवसाय करने वाले फर्जी डाक्टर पियुष चित्तरंजन राय को आसेगांव पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह मरिजों पर एलोपैथी पद्धति से इलाज करता था, लेकिन उसके पास वैद्यकिय क्षेत्र की किसी भी शाखा से शिक्षा लेने की डिग्री नहीं है. इस मामले में अचलपुर के वैद्यकिय अधिकारी डा. अमोल नालट ने आसेगांव पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके आधार पर थानेदार अवचार व उनकी टीम ने राय के अस्पताल पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया. अस्पताल में जांच के दौरान किसी तरह का कोई भी मेडिकल से संबंधित डिग्री व प्रमाणपत्र नहीं पाया गया. इस जालसाज पर महाराष्ट्र वैद्यकीय व्यवसाय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Representational Pic

Representational Pic