Published On : Wed, Jun 14th, 2017

फायरिंग प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

Mankapur Firing, Gun
नागपुर: 
मानकापुर थानाअंतर्गत कुछ दिन पहले मानकापुर क्षेत्र में मौसेरे भाई के बेडरूम में पिस्टल दिखाते समय गोली चल जाने से मौसेरे भाई की पत्नी सीमा तिवारी जख्मी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशीष तिवारी को गिरफ्तार किया है. उसका मौसेरा भाई कुलदीप उर्फ पीनू पांडे फरार है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मानकापुर निवासी आशीष तिवारी के घर में उसका मौसेरे भाई कुलदीप पांडे गत दिनों पिस्टल लेकर आया था. वह पिस्टल दिखा रहा था. इस दौरान आशीष की पत्नी सीमा के जबडे में गोली जाकर लग गई थी. जिससे वह घायल हो गई थी. घटना के बाद आशीष और उसका भाई फरार हो गए.

घटना की शिकायत मानकापुर थाने में दर्ज की गई थी. मानकापुर थाने के उपनिरीक्षक बी.एम. त्रिपाठी ने बीती रात आरोपी आशीष तिवारी को गिरफ्तार किया. आरोपी से दो कारतूस बरामद किए गए. खाली कारतूस को भी पुलिस ने जब्त किया है. फरार आरोपी कुलदीप की तलाश पुलिस कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement