Published On : Sat, May 20th, 2017

10 हजार की रिश्वत लेते सिपाही रंगे हाथों गिरफ्तार

Bribe
नागपुर:
महल बड़कस चौक निवासी शक्स के घर से 50 लाख रुपए चोरी होने के बाद साइबर सेल की मदद से एक आरोपी के पास से 36.40 लाख रुपए बरामद किए थे। दूसरे आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस करने के लिए पुलिस परिमंडल क्रमांक तीन के साइबल सेल विभाग के 29 वर्षिय पुलिस सिपाही भूपेंद्र ओमप्रकाश सतोडीया ने फर्यादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। मांगी गई रकम ना देने पर फरार साथी आरोपी का मोबाइल लोकेशन नहीं खोज कर देने की बात उसने कही थी। जिसे लेकर पीड़ित शख्स ने घूस ना देते हुए इसकी शिकायत सीधे एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम शिकायत मिलते ही सक्रीय हो उठी और उसने सिपाही को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

शिकायतकर्ता के हाथों दस हजार रुपए रिश्वत स्विकार करते हुए उसे रंगे हाथों धर दबोचा। इसके बाद पुलिस सिपाही को गिरफ्तार करते हुए उस पर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून 1988 की धाराएं 3,13(1)(5) के साथ सहायक धारा 13(2) के तहत मामला दर्ज किया।

कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो अधीक्षक संजय दराडे, अप्पर पुलिस अधीक्षक राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिलीप कुंदोजवार, नायब पुलिस सिपाही शंकर कांबले, गजानन गाडगे, प्रवीण पडोले, सुनील कलंबे, दीप्ती मोटघरे, वकील शेख की टीम ने कार्रवाई की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement