Published On : Tue, Jan 30th, 2018

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी ने कई कॉलेजों में की जीत हासिल


नागपुर: राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत होनेवाले महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के प्रतिनिधि चुनकर आए हैं. सोमवार को लिए गए चुनाव में महाविद्यालय के सचिव पद के लिए सभी महाविद्याला में चुनाव लिए गए. जिसमें धरमपेठ कॉमर्स महाविद्यालय, शासकीय विज्ञान संस्था, हिस्लॉप महाविद्यालय, बाबासाहेब आंबेडकर विधी महाविद्यालय, रामदेवबाबा इंजिनीरिंग महाविद्यालय, तिरपुडे समाज कार्य महाविद्यालय, संताजी महाविद्यालय, राजीव गांधी इंजिनीरिंग महाविद्यालय व अनेक विद्यालयों में एबीवीपी के प्रतिनिधि चुनाव में जीते हैं. प्रदेश मंत्री विक्रमजीत कलाने ने सभी का स्वागत किया.

ढोल ताशे बजाकर और मिठाई बाटकर जल्लोष किया गया. इस समय महानगर अध्यक्ष सचिन रणदिवे, महानगर मंत्री आसावरी काले व विद्यार्थी मौजूद थे. तो वहीं आर.एस. मुंडले धरमपेठ कला व कॉमर्स कॉलेज में दिनांक 29 जनवरि को हुए चुनाव में फर्स्ट ईयर की छात्रा व एबीवीपी के कार्यकर्ता निधि अविनाश इंगोले विजयी हुई हैं. एबीवीपी की ओर से निधि का प्राध्यापक आष्टिकार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

इस समय नागपुर महानगर अध्यक्ष सचिन रणदिवे, कानडे सर, कानडे सर, राऊत सर ,शाहू सर , मानेकर सर व महाविद्यालय कार्यकारणी अध्यक्ष अमित शेंदरे ,यश बंगाले , भारत कोकोडे ,कलश काळे , पंकज सिरसकर , पंकज गावडे , गोपाल धुर्वे , मोहनसिंग दलामी , पूर्वा सरोदे, निर्वाणी गेडाम, निशा चौरे , सेजल राऊत ,अंजली कुकडे तेजस्विनी सवाने ,मीनाक्षी राऊळकर , करिश्मा मघाम कार्यकर्ता मौजुद थे.

Gold Rate
11 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,200/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement
Advertisement