Published On : Tue, Dec 16th, 2014

कन्हान : संकल्प संस्था द्वारा आदिवासी जागरूकता शिविर संपन्न

Advertisement

Kendriya Shiksha Board
कन्हान (नागपुर)। केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड, नागपुर व संकल्प ग्रामोस्थान बहुउद्देशीय संस्था टेकाडी के संयुक्त कार्य से सराखा (बोरड़ा) में विशेष आदिवासी विकास जागरूकता शिविर हाल ही में संपन्न हुयी.

सराखा (बोरड़ा) स्थित समाज भवन में विशेष आदिवासी विकास जागरूकता शिविर का उद्घाटन सरपंचा कविता लांजेवार के शुभ हांथो और ज्योत्सना धोटे की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान दो दिन के आदिवासी लोक जागरूकता कार्यक्रम के लिए केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षणाधिकारी दर्शन सहारे और संकल्प संस्था सचिव अरविंद कुमार सिंह की प्रमुख उपस्थिती थी. आदिवासी के लिए शासन की ओर से चलाये जा रहे विविध योजनाओं की जानकारी दर्शन सहारे ने दी. तथा पंचायत राज्य और महिला बचत गट इस विषय पर अरविंद कुमार सिंह ने मार्गदर्शन किया.

इस शिविर में स्वच्छता, आरोग्य, शिक्षा, रोजगार, जीवन, गुणवंता और स्वयंरोजगार आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. कार्यक्रम का संचालन स्विटी धोटे और आभार आकाश जीवतोड़े ने व्यक्त किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रमोद खोरे, कमलेश सूर्यवंशी ने परिश्रम लिया.