तलेगांव (शामजीपंत) (वर्धा)। समीप के ही परतोड़ा निवासी युवक नीलेश बालकृष्ण कुयटे (22) ने आत्महत्या नहीं की थी. जहर पिलाकर उसकी हत्या की थी. ऐसा प्राथमिक जांच के बाद पता चलने पर तलेगांव पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया तथा आरोपी दंपत्ति संतोष पचारे व संगीता पचारे को गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परतोड़ा निवासी आरोपी महिला और मृतक के संबंध में गांव में अलग-अलग चर्चाएं चल रही थी. पति को इस बात की खबर मिलने पर महिला ने तीन महीने पहले मृतक नीलेश के खिलाफ पुलिस स्टेशन में विनयभंग का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करवाया. लेकिन कुछ दिनों बाद फिरसे दोनों के धागे जुड़ गए इस बार संगीता के पति संतोष पचारे ने नीलेश को हटाने की साजिश रची. 10 अक्टूबर को बोके के खेत में उसे बुलाकर जबरदस्ती उसे जहर पिलाया गया जिससे नीलेश की मौत हो गयी और सभी आरोपी लाश छोड़ फरार हो गए. दरम्यान मृतक नीलेश की माँ ने मेरे बेटे ने खुद जहर नहीं पिया उसे पिलाया गया है ऐसी शिकायत दर्ज की. मृतक के माँ के बयान के आधार पर पुलिस ने जाँच शुरू की. इसमे आरोपी दंपत्ति संतोष पचारे व संगीता पचारे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वही आरोपी त्रिशूल पचारे, आरोपी सुभाष यादव समेत एक आरोपी फरार है. जिनकी तलाश जारी है. आगे की जाँच पीएसआय शेख, मुसा पठान, सचिन दवाले, घनश्याम लांडगे कर रहे है.
गौरतलब है उक्त घटना में तलेगांव पुलिस ने खुन का मामला दर्ज नहीं किया था. मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस अधीक्षक वर्धा में शिकायत दर्ज करने पर तलेगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया.
Representational pic