Published On : Mon, May 25th, 2020

ए .के.स्वामी इनका रेलवे मंडल नागपुर सुरक्षा आयुक्त पद पर प्रमोशन

गोंदिया । रेल यात्रियों, यात्री-क्षेत्र तथा रेल सम्पति की सुरक्षा एंव अपराधियों के विरूद्ध निरंतर अभियान के साथ-साथ महिला एंव बुजुर्ग यात्रियों व बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय योजनाएं आदि में सराहनीय कार्य करते हुए अपनी विशिष्ठ छबी बनाने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (नागपुर मंडल) के सहायक सुरक्षा आयुक्त पद पर पदस्थ श्री ए.के. स्वामी इनका रेलवे मंत्रालय नई दिल्ली के आदेशानुसार 25 मई सोमवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त पद पर प्रमोशन किया गया है। वहीं श्री आशुतोष पाण्डेय मंडल सुरक्षा आयुक्त इनका मध्य रेलवे नागपुर में स्थानातंरण हुआ है।

गौरतलब है कि, श्री स्वामी इन्होंने रेसुब में ज्यादा से ज्यादा कार्य मुंबई मध्य रेलवे में किए है तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त पदोन्नती के पश्‍चात भुसावल, नांदेड तथा नासिक में पदस्थ रह चुके है।

Advertisement

मुंबई कार्यकाल के दौरान कठिन एंव विषय परिस्थिति में कार्य करते हुए उन्होंने 2003 में हुए मुंबई बम विस्फोट तथा प्राकृतिक आपदा में बहुत ही सराहनीय कार्य किए जिसके लिए उन्हें डिजी इनसिग्नीया तथा रेलवे बोर्ड के रिवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में द.पू.म. रेलवे नागपुर में सहायक सुरक्षा आयुक्त के पद पर श्री स्वामी द्वारा कई सराहनीय कार्य किए गए।

आज 25 मई को मंडल सुरक्षा आयुक्त (नागपुर मंडल) का पदभार ग्रहण करते हुए श्री ए.के. स्वामी ने रेलवे में घटित होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ रेलवे के अवैध टिकिटों की कालाबाजारी करने वाले दलालों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर उनके ऊपर उचित कार्रवाई किए जाने हेतु सदैव तत्पर रहने की बात कही।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement