Published On : Sat, May 2nd, 2015

कोराडी थर्मल पावर हाउस में कामगार दिवस मनाया गया

Advertisement

Labour day in Koradi thermal Power House
कोराडी (नागपुर)। स्थानिय थर्मल पावर हाउस गेट क्र. 6 के समीप आल इंडिया रोजनदारी कामगार संघटना तथा स्थानिय कामगार संघटना की ओर से 1 मई को कामगार दिन मनाया गया.

इस दौरान पावर हाउस के मुख्य अभियंता रावसाहेब विजयकर के हांथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यअभियंता निखारे, नगरध्यक्षा कांचन कुथे, नगरउपाध्यक्ष राजेश रंगारी, संदीप जोशी, कामगार नेता, जितेंद्र ठाकुर, कामगारकल्याण अधिकारी भालचंद्र गायकवाड आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. डा. बाबासाहेब आंबेडकर, शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण करके कामगारों ने अल्पोहार और मिठाई बांटी गई.

रोजनदारी कामगारों को स्थाई किया जाए. कामगारों पर होने वाला अन्याय सह नही सकते. कामगारों को स्थाई करने के लिए महादुला नगरपंचायत की ओर से एक विशेष प्रस्ताव किया जाएगा ऐसा नगरउपाध्यक्ष राजेश रंगारी ने मार्गदर्शन करते हुए कहां. इस दौरान आल इंडिया रोजनदारी कामगार संघटना के विनोद बोरकर, मनोज मेश्राम, राजू सोनेकर, मोहन देशमुख, भीमराव मेश्राम तथा नगरसेवक विलास तभाने, सीमा जायसवाल, धनंजय भालेराव, शांता सोनवने आदि उपस्थित थे.

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement