Advertisement
मौदा (नागपुर)। मौदा कृषि उत्पन्न बाजार समिति द्वारा 28 अप्रैल को तहसील कार्यालय के समीप सार्वजनिक प्याऊ शुरू किया गया. इस प्याऊ का उद्घाटन बाजार समिति मौदा के सभापति एकनाथ मदनकर के हांथों किया गया. कड़कड़ाती धुप से प्यासे राहगीरो को पिने का पानी उपलब्ध करके देने के लिए प्याऊ बाजार समिति द्वारा शुरू किया गया है. ऐसा मदनकर ने मत व्यक्त किया है.
इस दौरान बाजार समिति के उपसभापति ईश्वर भागलकर, संचालक सुनील रोड़े, हेमराज सावरकर, क्रिष्णा धनजोड़े, नरेश मोटघरे, राजू इखार, राजू इखार, अश्विन वाडीभस्मे, गजेंद्र नासरे, किशोर कानतोड़े, मनोहर मेहर, प्रशांत चाटे तथा कृषी उत्पन्न बाजार समिति के सभी अधिकारी और अन्य नागरिक भी उपस्थित थे.