Published On : Wed, Apr 15th, 2015

कन्हान : डा. बाबासाहब आंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

Dr. Ambedkar birth anniversary celebrated in Kanhan  (3)
कन्हान (नागपुर)। यहां के विविध सामाजिक संघटनाओं द्वारा डा. बाबासाहब आंबेडकर की 124 जयंती डा. बाबासाहब आम्बेडकर चौक में हर्षोल्लास से मनाई गई.

भटकी विमुक्त कर्मचारी संघटना
भटकी विमुक्त कर्मचारी संघटना ने प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद राठोड के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। इस दौरान सचिन खिमेश बढिये, नथ्थू नन्हारे, भीमराव शिंदे मेश्राम, संजय नागरे, होमराज टेकाडे, पत्रकार संघ के सचिव मोतीराम राहाटे, अनिल जाधव, शिक्षण मंडल के सदस्य मिलिंद नरूले, कमलसिंग यादव, पुरुषोत्तम बेले, राजेंद्र खंडाइत, मारोती शिंपले आदि उपस्थित थे.

Dr. Ambedkar birth anniversary celebrated in Kanhan  (2)
बहुजन समाज पार्टी

बहुजन समाज पक्ष की ओर से महाराष्ट्र प्रदेश सचिव प्रेम रोडेकर के नेतृत्व में जयंती मनाई गई. इस दौरान हरीश बेलेकर, राजेश फुलझेले, दुर्गा निकोसे, अनीता पानतावने, उषा सांगोड़े, माया चिमणकर, प्रमिला घोडेस्वार, अर्चिता फुलझेले, वर्षा घोडेस्वार, मायाताई चिमणकर, सुजाता सहारे, आदि उपस्थित थे.

Gold Rate
12 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,28,300/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Dr. Ambedkar birth anniversary celebrated in Kanhan  (4)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से रामटेक विधानसभा अध्यक्ष किशोर बेलसरे के नेतृत्व में जयंती मनाई गई. इस दौरान बकाराम भोयर, कैलास खंडार, सतीश भसारकर, पुरुष्तोत्तम बेले, सोनू यादव, शरद वाटकर आदि उपस्थित थे.

Dr. Ambedkar birth anniversary celebrated in Kanhan  (1)
रिपब्लिकन भिमशक्ति संघटना

रिपब्लिकन भिमशक्ति संघटना की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक नेता चंद्रशेखर भीमटे के नेतृत्व में जयंती उत्सव मनाया गया. इस दौरान चेतन मेश्राम, मनोज गोंडाणे, स्वप्निल गजभिये, सोनू नगरकर, पवन वानखेड़े, बाबू रहमान, दिलीप अवसरे, सोनू खोब्रागडे, दीक्षांत वाघमारे समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement