Published On : Wed, Apr 15th, 2015

कन्हान : जिला परिषद प्राथमिक स्कूल की दीवार गिरी

Advertisement

Wall-fallen
कन्हान (नागपुर)।
यहां के गोंडेगांव की जिला परिषद प्राथमिक स्कूल के परिसर की सुखा पेड गिरने दीवार गिर गई. जिससे अब विद्यार्थियों को धोका निर्माण हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडेगांव जिला परिषद स्कूल के परिसर के दिवार के समीप एक सुखा पेड था. इस पेड को 7 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई थी. जिससे पेड परिसर के दिवार पर गिर गया और 40 फिट की दीवार गिर गई. समीप ही खुली कोयला खदान है. विद्यार्थियों की खदान की ओर जाने से जीवित हानि होने की गुंजाइश है. जिससे वेकोलि प्रशासन और ग्रामपंचायत तुरंत स्कूल परिसर की दीवार खडी करे, ऐसी मांग स्कूल व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष रामदास वाघाडे, मुख्याध्यापक संजय नागरे, विलास सोमकुंवर, मीना नेवारे, संजय चोपकर आदि अभिभावकों और गांववासियों ने की है.
Advertisement
Advertisement