Published On : Fri, Apr 3rd, 2015

अकोला : तीन कार्रवाइयों में 5 लाख की शराब सामग्री समेत वाहन जब्त

Advertisement


अकोला।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर अकोट ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत सुकली श्मशान भूमि समीप छापा मारा. इस कार्रवाई में अवैध देशी शराब समेत पुलिस ने वाहन जब्त किया है. इसी प्रकार दहीहांडा पुलिस थाना अंतर्गत लगभग 21 हजार रूपए मूल्य की शराब पुलिस ने जब्त की है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशेष दल को मिली सूचना के आधार पर बोर्डी शिवपूर मार्ग पर सुकली श्मशानभूमि समीप दल ने जाल बिछाकर क्रूझर वाहन क्रमांक एमएच-30 एएफ-6772 गाडी को पकडा, जिसमें देशी शराब के 20 बक्से पकडे गए. पकडी गई शराब समेत क्रूझर जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 4 लाख 80 हजार 720 रूपए आंकी गई है. इस कार्रवाई में शिवपुर बोर्डी निवासी 42 वर्षीय राजेश कमलनारायण जयस्वाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिना यातायात अनुमति लिए शराब का परिवहन करने के जुर्म में शराब बंदी अधिनियम की धारा 65 अ के तहत यह कार्रवाई की गई.

दूसरी कार्रवाई दहीहांडा पुलिस थाना अंतर्गत गांधीग्राम में की गई. गुरुवार दोपहर 12 से 1 बजे के दौरान गांधीग्राम निवासी राजकुमार सदांशिव को पकडा गया, जिसके पास से 211 बोतल शराब पकडी गई. शराब की कीमत 12 हजार 110 रूपए आंकी गई है.

Gold Rate
21 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,53,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

तिसरी कार्रवाई में दहीहांडा पुलिस थाना अंतर्गत जऊलखेड परिसर से विनायक गुलाबराव इंदौरे को पकडा गया है, जिसके पास से 186 बोतल शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 9 हजार 300 रूपए आंकी गई है. यह कार्रवाई थानेदार बी.पी. घुगे के मार्गदर्शन में हेकां अशोक पाटील ने की है.

Liquor seized

File Pic

Advertisement
Advertisement