Published On : Tue, Mar 24th, 2015

कन्हान : हनुमान जयंती महोत्सव और सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन

Advertisement


साटक में 31 मार्च 2015 से 4 अप्रैल 2015 तक सामूहिक विवाह समारोह

सामुहिक विवाह समारोह के लिए संपर्क करे

Hanumaan jayanti
कन्हान (नागपुर)। सिद्ध हनुमान देवस्थान की ओर से श्री सिद्ध हनुमान जयंती के अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान नामः स्मरण महोत्सव तथा सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है.

“मानवानी माणुसकीला जागा, जरा माणसात मिळुनी वागा” इस संत के वचनाअमृत कृति को लाने हेतु श्री सिद्ध हनुमान देवस्थान साटक की ओर से मंगलवार 31 मार्च से हनुमान जयंती पर नामः स्मरण सप्ताह मनाया जाएगा. श्री सिद्ध हनुमान जयंती पर दिंडी, हरिपाठ, किर्तन, भजन, सामुहिक विवाह समारोह, महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. दैनिक कार्यक्रम सुबह 5 से 6 काकडा और आरती गुरुमाउली भजन मंडल साटक सुधाकर चोपकर, 6 से 8 प्रभात फेरी, दोपहर 12 से 4 शारदा भजन मंडल साटक-शोभाताई वांढरे, शाम 6 से 7 हरिपाठ और महाआरती, 7 से 9 बाल गणेश भजन मंडल साटक हरिचंद गाउत्रे, रात 9 से 12 किर्तन सेवा और रात 12 से 4 बजे तक जागृति भजन रहेगा.

Gold Rate
13 May 2025
Gold 24 KT 94,300/-
Gold 22 KT 87,700/-
Silver/Kg 97,300/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

श्री सिद्ध हनुमान नामः स्मरण महोत्सव की शुरुवात 31 मार्च को दोपहर 1 से 3 बजे श्री दुबे महाराज के हांतो घटस्थापना, शाम 7 बजे महाआरती, रात 9 बजे जय बजरंग भजन मंडल निमखेडा, बुधवार 1 अप्रैल को शाम 7 बजे महाआरती और रात 9 बजे गुरुदेव भजन महिला मंडल कांद्रि बेबीबाई साखरे और सोनाबाई कुरडकर. गुरूवार 2 अप्रैल सुबह 8 बजे ग्राम स्वच्छता अभियान. शाम 7 बजे महाआरती, रात 9 बजे वसंत भजन मंडल डुमरी (कला) गजानन पांडे. शुक्रवार 3 अप्रैल शाम 7 बजे महाआरती सभी गांव की महिला, रात 9 बजे जय दुर्गा महिला भजन मंडल वाघोली काकडे, शनिवार 4 अप्रैल को सुबह 5 से 6 बजे काकडा आरती, सुबह 6 से 9 बजे सभी दिंडी गांव में रैली और पालखी निकलेंगी. सुबह 9 से 11 बजे हवन कार्यक्रम, सुबह 11 से 1 बजे ह.भ.प बंडुजी खिरेकार, तेलंगखेडी नागपुर का किर्तन, शाम 5 बजे सामुहिक विवाह समारोह. शाम 5.30 बजे से महाप्रसाद कार्यक्रम होगा.

।।गावा गावसी जागवा. समुळ भेदभाव मिटवा।।
।।लावा ग्रामोन्नतीचा दिवा. तुकड्या म्हणे।।

इस राष्ट्रसंत के प्रेरणा से उत्साहित होकर सामुहिक विवाह के लिए तैयार हुए वधु-वरों का सामुहिक विवाह समारोह शनिवार 4 अप्रैल, शाम 5 बजे श्री सिद्ध हनुमान देवस्थान प्रांगण साटक में आयोजित किया है. परिसर के इच्छुकों ने सामुहिक विवाह के लिए कवडूजी कंभाले – 8387830119, आत्माराम उकुण्डे – 9422134564, कृष्णाजी देशमुख – 9373005326, नारायण कुंभलकर – 9552060042 से संपर्क करके सामुहिक विवाह के सहकार्य करे.

श्री सिद्ध हनुमान जयंती महोत्सव हर वर्ष की तरह दिंडी हरिपाठ, किर्तन, भजन, सामुहिक विवाह समारोह, महाप्रसाद कार्यक्रम के लिए परिसर के भाविकों के तन-मन धन से सेवा समर्पित करके लाभ ले तथा विवाह प्रसंग पर सह परिवार उपस्थित रहकर वधु-वर को शुभ आशीर्वाद दे. ऐसा आवाहन श्री सिद्ध हनुमान देवस्थान साटक की ओर से किया गया है.

Advertisement
Advertisement