Published On : Tue, Mar 3rd, 2015

चामोर्शी : ‘विदर्भ गर्जना यात्रा’ की आमसभा संपन्न

Advertisement

Vidarbha Garjana Yatraa  (1)
चामोर्शी (गड़चिरोली)। 3 मार्च, दोपहर 12 बजे के.डि.डि. महाविद्यालय चामोर्शी में विदर्भ गर्जना यात्रा की सभा आयोजित की गई थी. चंद्रपुर जिले से विदर्भ गर्जना रैली स्वागत करके विदर्भ गर्जना की घोषणा की गई और पृथक विदर्भ की मांग की गई.

इस दौरान गर्जना यात्रा में पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप, मुख्य नियंत्रक राम नेवले, महिला आघाडी अध्यक्षा, एड. नंदाताई पराते, अरुण केदार, धर्मराम रेवतकर, पूर्व मंत्री डा. रमेश गजबे, रंजना मामर्दे, विष्णुजी आष्टीकर, विनोद खोबे, अनिल तुरे, सुनील तुरे, विनोद आपटे, मोरांडे तथा महाविद्यालयीन छात्र उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विनोद खोबे, आभार प्रदर्शन सौरभ एगलोपवार तथा प्रास्ताविक प्रा. डा. बनपुरकर ने किया.

Vidarbha Garjana Yatraa  (2)

Gold Rate
04 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,300 /-
Gold 22 KT ₹ 93,300/-
Silver/Kg ₹ 1,12,100/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement