Published On : Sun, Mar 1st, 2015

मौदा : जिला बाल क्रीडा स्पर्धा में खेराल कनिष्ठ कबड्डी गुट प्रथम


kheraal
मौदा (नागपुर)।
जिला परिषद नागपुर अंतर्गत प्राथमिक स्कूल का बाल क्रीडा और सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 20 और 21 फरवरी को जीवन विकास विद्यालय, भुगावदेव पंचायत समिति नरखेड में किया गया था. जिला परिषद स्कूल के छात्रों का सर्वांगिक विकास हो इसके लिए प्रत्येक वर्ष केंद्र क्रीडा स्पर्धा, बीट क्रीडा स्पर्धा, विभागीय क्रीडा स्पर्धा और जिला स्तरीय क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया जाता है. जिला परिषद स्कूल के छात्रों ने स्पर्धा में सहभाग लेकर अपने-अपने खेल में प्रावीण्य प्राप्त किया.

मौदा तालुका के जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल खेराल के कनिष्ठ कब्बडी गुट की लडकियों के संघ ने जिलास्तरीय क्रीडा स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पंचायत समिति के गुट शिक्षण अधिकारी ने विजयी संघ की तारीफ की. इसमें मयुरी कडव, करिश्मा लोंढेकर, आचल शेंडे, वर्षा राणा, तन्नू भलावी, निकिता धांडे, उपासना ठोम्बरे, सुरेखा श्रावणकर, पल्लवी ठोम्बरे आदि खिलाडियों ने सहभाग लिया. स्पर्धा की सफलता के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक एस.एम. गुर्वे, व्हीटी कालमेघ, अरुण गमे, अरुण गमे, बालचंद पमे, प्रभु कुल्लटकर, शालिनी राठोड, रविन्द्र कटारे ने प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
14 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,200 /-
Gold 22 KT ₹ 93,200 /-
Silver/Kg ₹ 1,16,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above