Published On : Sat, Feb 28th, 2015

परतवाड़ा : सागवान के साथ मार्शल पकडाई, 1 गिरफ्तार

Advertisement


परतवाड़ा (अमरावती)। 
अंजनगांव सुर्जी से मार्शल पीक अप वैन (एमएच 30 5655) से सागवान की तस्करी कर रहे एक शख्स को अकोट वन परिक्षेत्र के दल ने पकड़ लिया. जिसके पास से 20 हजार का सागवान लकड़ा जब्त किया है. शुक्रवार की रात 9.30 बजे मार्शल वैन से सागवान के 10 लकडे  लेकर गजानन भीवर (अकोट) अंजनगांव सुर्जी के रुईखेड से अकोट की ओर जा रहा था. इस दौरान अकोट वन परिक्षेत्र के आरएफओ विवेक लाड व कर्मी के साथ गश्त लगा रहे थे, जिन्हें मार्शल जीप दिखाई दी, जिन्होंने आवाज देकर उसे रोकना चाहा, तो उसने और स्पीड बढ़ा ली. उसका पिछा कर वन कर्मियों ने पकड़ लिया. इस कार्रवाई में लाड के साथ सचिन आठवले, पी.एन.सुरताने, पी.जैन, ए.वी.जायभाये ने सहभाग लिया.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement