Published On : Sat, Feb 28th, 2015

अकोला : वाडेगांव में युवक की हत्या से सनसनी

Murder
अकोला। वाडेगांव-पातूर मार्ग पर स्थित एक बिअर बार में भोजन कर रहे व्यक्ति पर राफ्तर से हमला करने के कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. शुक्रवार सायंकाल 4 बजे घटी इस घटना के कारण वाडेगाव में युवक के परिजनों ने पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वाडेगांव-पातूर मार्ग पर स्थित गौरव बार व रेस्टोरेंट में  वाडेगांव का सिद्धार्थ नगर निवासी 33 वर्षीय संतोष समर्थ जवंजाल नामक युवक खाने-पीने के उद्देश्य से बैठा था. इसी दौरान अकोला से आए युवकों के दल ने उससे विवाद कर उसके सिर पर राफ्टर से वार किया. वार तेज होने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिइ अकोला के सर्वोपचार अस्पताल रवाना करवाया. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. हमला किसने और किस वजह से किया इसकी जांच बालापुर पुलिस कर रही है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above