Published On : Thu, Jan 29th, 2015

धारणी : सीसीटीवी से पकड़ी गई चोरी

Advertisement


शराब दूकान में हुई थी वारदात

धारणी (अमरावती)। यहां के दयाराम चौक स्थित सुनील चौथामल की शराब की दूकान में चोरी करने वाले अरविंद दहीकर (30, निवासी वार्ड क्रमांक 3) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर आ जाने से उसेो गिरफ्तार किया जा सका.जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को तडक़े आरोपी ने शराब की दूकान में सेंध लगाकर प्रवेश किया. वहां उसे पैसे नहीं मिले जिसके चलते उसने दूकान में रखी शराब पी एवं वहां पर रखी बोतलों को पटककर तोड़ दिया.इस बीच दूकान में लगे कैमरों को भी उसने नुकसान पहुंचाया.बावजूद इसके एक कैमरे में उसकी तस्वीर स्पष्ट रुप से नजर आई. इस आधार पर पुलिस ने आरोपी अरविंद को गिरफ्तार किया. 27 जनवरी को उसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे न्यायिक गिरासत में रखने के निर्देश दिए.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भी चोरों ने इस दूकान में चोरी की थी. निरीक्षक नंदकिशोर शेलके के मार्गदर्शन में धारणी पुलिस मामले ती जांच कर रही है.

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

cctv_camera_1246861ccctv_camera_1246861c

Advertisement
Advertisement