Published On : Tue, Jan 6th, 2015

अमरावती : 32 व्यापारियों के बैंक खाते सील

Advertisement


एलबीटी विभाग की कार्रवाई

Aamravati Mahanagar Palika
अमरावती।
वार्षिक विवरण पत्र नहीं दिए जाने के साथ ही इस मामले में जुर्माना भी नहीं भरे जाने पर शहर के 32 व्यापरियों के बैंक के खाते सील करने की कार्यवाही की गई है. 6 जनवरी को मनपा आयुक्त अरुण डोंगरे के आदेश पर एलबीटी विभाग ने यह कार्रवाई की. जिन व्यापरियों के अकाऊंट सील किए गए, उनकी सूची मनपा के एलबीटी विभाग ने जारी की है. जिसके अनुसार मालवीय स्टील इंडस्ट्री के सुरेश मालविय, गोल्डन बिअर शापी के मनोज देशमुख, रायल रेस्टारेंट के अरुण देशमुख, मिलन एजेन्सी के अशोक गुप्ता, होटल शिवतारा के रमेश जयस्वाल, डमरुलाल गोलुलाल एण्ड सन्स के आनंदीलाल साहु, सालुजा टिंबर के भपेन्द्रसिंग सलुजा, श्रीजी स्टोन एण्ड टाइल्स के कमलेश जसापारा, शक्ति कलेक्शन के राजेश कृपजनी, योगेश डेअरी के विकास शिवाप्पा काले, एस के ट्रडिंग के सनाउल्ला शा. अब्दुल शा, किसनचंद एण्ड कं पनी के हरिचंद डेम्बला, दि. केराला स्टेट को आप टायर के बी प्रदीप कुमार, जनवानी पेन्टस् की साधना बजाज, तवक्कल क्लाथ के मो. साबिर अब्दुल सत्तार, बर्डेकर गैस एजन्सी के सतिश बर्डेकर, विपुल गुलालकरी, झम-झम हार्डवेअर अब्दुल करिम अब्दुल बहाब के अलावा विजय वर्मा, मनीष स्टोर्स के संचालक का समावेश है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above