Published On : Mon, Dec 22nd, 2014

सारखणी : ३७,२०० का गुटखा सहित २ गिरफ्तार

Gutkha
सारखणी (नांदेड)। महाराष्ट्र सरकार ने गुटखा व तम्बावूâजनित पदार्थों की बिक्री व संग्रहण पर पाबंदी लगा रखी है. इस पर कड़ी नजर रखने के बावजूद गुटखे की तस्करी का कारोबार जारी है. इसी कड़ी में १८ दिसम्बर को गुटकों की एक बड़ी खेप सहित २ लोगों को गिरफ्तार किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, १८ दिसम्बर की रात उपविभागीय पुलिस अधिकारी दत्तात्रेय कांबले को गुटका तस्करी की गुप्त सूचना मिली. उसी आधार पर अंजनखेड़ परिसर में ९:३० बजे कांबले व उनकी टीम ने अंजनखेड़-सारखणी से होती हुई वाई (बा.) जा रही मोटरसाइकिल क्र. एम.एच. २६ एपी ०९०७ को रोकी. जाँच में पुलिस को करीब ३७,२०० रुपये का गुटखा थैलों में भरा मिला. जिसमें विमल, सितार, नजर आदि ब्रांडों के गुटके का समावेश है.  इसमें किनवट तालुका के मांडवी निवासी दो आरोपियों प्रवीण अप्रोत्र राठौड़ (१८) व अमोल राजू राठौड़ (१८) को गिरफ्तार किया गया है. नांदेड़ अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के संतोष कनकावार ने मामले की जाँच कर कार्रवाई की.

Gutkha  (2)

Gold Rate
10 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement