Published On : Thu, Dec 18th, 2014

सारखणी : अवैध देसी-विदेसी दारू सहित चार हजार का माल जब्त

Advertisement


उपविभागीय पुलिस दल की कार्रवाई

Liq.
सारखणी (नांदेड)।
सिंदेखेड पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले गोकुल(गोंडेगांव) में अवैध दारू व्यवसाय शुरू है ऐसी जानकारी पुलिस को मिली. जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी दत्तात्रय कांबले के दल ने छापा मार करीब 4000 हजार का माल जप्त किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदेखेड पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले गोकुल(गोंडेगांव) निवासी चंदुलाल प्यारेलाल जैस्वाल (45) देसी और विदेसी दारू की अवैध तरीके से देसी दारू की बिक्री होने की जानकारी पुलिस को मिलीं. जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपना जाल बिछाकर सुरेश रतनलाल जैस्वाल(40) नि. गोकुल (गोंडेगांव), ता. माहुर से माल सहित 3000 की दारू जप्त की. फरयादी गुणवंत सलाम ने दी हुयी जानकारी से दहेली में भी धाड़ मारकर गजानन नत्थू जैस्वाल (25) नि. दहेली, के घर पर छापा मारकर देसी दारू के 18 क़्वाटर ऐसी  कुल 810 रूपये की दारू जब्त की. गुणवंत सलाम ने दी हुयी जानकारी के तहत गु. र. न. 18/2014 भादंवि 652 के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Gold Rate
25 July 2025
Gold 24 KT 99,000 /-
Gold 22 KT 92,100 /-
Silver/Kg 1,15,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस स्टेशन सिर्फ हफ्ता खाने का काम करता है? ऐसा प्रश्न उपस्थित हो रहा है. पुलिस अधीक्षक, परमजीत सिंह दहिया के आदेश से उक्त कार्रवाई की गयी. इस कार्रवाई में पो.कॉ. गुणवंत सलाम, दिगांबर लाखोड़े, सय्यद सिराज, सय्यद इमरान, स. जफ़र, महिला पुलिस पुष्पा आतराम आदि शामिल थे.

Advertisement
Advertisement