Published On : Tue, Dec 9th, 2014

नागपुर : कल दस्तक देगा जवखेड़ हत्याकाण्ड निषेध मोर्चा

Advertisement

 

  • निरंतर अमानवीय अत्याचार के खिलाफ बौद्ध लामबंद
  • बसपा व अन्य संगठनों के तत्वावधान में पटवर्धन ग्राउंस से 12 बजे ‘एकजुटीचा एल्गार’

नागपुर। बहुजन समाज पार्टी, नागपुर जिला की ओर से बुधवार 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे पटवर्धन ग्राउंड, यशवंत स्टेडियम, धंतोली से अहमदनगर जिले के जवखेड़ के तिहरे हत्याकाण्ड से संबंधित मूल अपराधियों के न पकड़े जाने तथा जाँच में विलम्ब के विरोध में समस्त आंबेडकरी समाज और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के संयुक्त तत्वावधान में ‘एकजूटीचा एल्गार’ जवखेड़ हत्याकाण्ड निषेध मोर्चा विधानमंडल के ध्यानाकर्षण करने निकाला जाएगा. इस मोर्चा में समस्ता संगठनों से भारी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है.

इसमें बताया गया कि फुले-शाहू-आंबेडकर ने जातीय विषमता को उखाड़ फेंकने के लिए अपने प्राणों की बजा लगाकर अस्पृश्यता को डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर ने संविधान के मार्फत दलितों को मुक्ति दिलायी. वही विषमता आज फिर से फैल रही है. शोषित-पीडि़त समुदाय पर प्रतिदिन अन्याय अत्याचार हो रहा है. महिलाओं पर बलात्कार, उनको नंगा करने, मल-मूत्र पिलाने जैसे अमानवीय कृत्य किए जा रहे हैं. इसका विरोध करने पर उन्हें खुलेआम टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिए जा रहे हैं. मानवीय संवेदनाओं और अस्मिता से खेला जा रहा है. इससे लोकतंत्र का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है.

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस मोर्चे में शामिल धार्मिक संगठनों में अखिल भारतीय भिक्खू संघ, भारतीय बौद्ध महासभा, समता सैनिक दल, अखिल भारतीय बौद्ध संघ, चलो बुद्ध की ओर अभियान, राष्ट्रीय बौद्ध महासभा, अखिल भारतीय धम्मसेना, नागपुर शहर के समस्त बुद्ध विहार मण्डल कमिटी, गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी, मेथॉडिस्ट चर्च और मुस्लिम समाज की विविध संगठन के अलावा बहुजन समाज पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, लोकजनशक्ति पार्टी, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, बहुजन मुक्ति पार्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ऐक्यवादी) के अलावा सामाजिक संगठनों में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर नेशनल एसोसिएशन ऑफ इंजीनियर्स, कास्ट्राइब कर्मचारी महासंघ, बामसेफ, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हेल्थ ऑर्गनायजेशन, महाराष्ट्र ऑफिसर्स फोरम, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मेडिकल असोसिएशन, आंबेडकरी विचार मोर्चा, दलित पैंथर, वंदना संघ दीक्षाभूमि, दीक्षाभूमि महिला संघ, विदर्भ मोलकरीन संगठन दलित सेना, भीम सेना, विदर्भ ऑटो रिक्शा संगठन, युवा भीम मैत्रेय संघ, प्रयास सोशल फाउंडेशन, बहुजन रंगभूमि, एम्बस, सम्यक वाहिनी, यूथ मूवमेंट, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विद्यार्थी संगठन, डॉ. आंबेडकर लॉयर्स एसोसिएशन, डॉ. आंबेडकर प्रोफेसर्स एसोसिएशन, बहुजन स्टुडेंट फेडरेशन, कास्ट्राइब, सिंहनाद, अखिल भारतीय आंबेडकरी नाट्य परिषद, सिविल राइट्स प्रोटेक्शन सेल, संगठित विचार मंच, पश्चिम नागपुर भोजनदास समिति, रिपब्लिकन पैंथर्स, संघर्षवादी समता महासंघ, सेवानिवृत्त पोलिस बहुजन परिवार, डॉ. आंबेडकर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, आधार, निर्धार, दलित इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स और तमाम सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन शामिल होंगे.

Dalit htyakand Morcha

File Pic

Advertisement
Advertisement