Published On : Tue, Dec 9th, 2014

मूल : उपजिला अस्पताल की अव्यवस्था से मरीज परेशान

Advertisement


शीघ्र व्यवस्था ठीक से विशेषज्ञ डाक्टरों की भर्ती की संतोष रावत ने माँग की

Goverment Hopital Mul
मूल (चंद्रपुर)।
मूल-सावली-पोंभूर्णा तालुका के मरीजों को तत्काल अस्पताल में पहुँच उपचार ले सके. इस उद्देश्य से तालुका के मूल में उपजिला अस्पताल का निर्माण कर सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं. किंतु यहां विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी है. पूर्व में यहां नियुक्त डॉक्टरों की अन्यत्र तबादला कर दिया गया है. यहां सिर्फ दो डाक्टर होने से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. यहां जो डाक्टर मौजूद हैं वे सिर्फ खानापूर्ति व पैसे कमाने तक ही सीमित होने की स्थानीय नागरिकों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है. यहां हजारों मरीज पहुंचते हैं पर उनका उपचार ठीक ढंग से नहीं किए जाने का आरोप लगाये जा रहे हैं. पर कोई सुधार नहीं होने से लोग हलाकान हो चुके हैं. भव्यतम अस्पताल में मरीजों की अनदेखी करने से यह अस्पताल सवालों के घेरे में आ गया है.  इस अस्पताल में तत्काल विशेषज्ञ डाक्टरों की जरूरत पर चंद्रपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष व चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक संतोष रावत ने बल देते हुए व्यवस्था ठीक करने की माँग प्रशासन से की है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
10 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,21,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,13,300 /-
Silver/Kg ₹ 1,52,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above