Advertisement
कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। कुरखेड़ा-तलेगांव मार्ग पर तलेगांव से कुरखेड़ा आ रही बाइक किलोमीटर दर्शानेवाले माइलस्टोन पर जा भिड़ी. इसमें बाइक सवार की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार रात 8:00 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरखेड़ा निवासी अशोक उर्फ़ विक्की राधेश्याम कसारे(23) अपनी बाइक क्र. एम.एच.33-जे-0699 से तलेगांव से कुरखेड़ा की ओर आ रहा था. कुरखेड़ा से एक किमी दुर एक मोड़ पर उसका बाइक से नियंत्रण छुट गया और बाइक रास्ते की साइड पर बने माइलस्टोन पर जा भिड़ी. इस दुर्घटना में अशोक के सिर पर गंभीर चोट आई. उसे नागपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के दौरान आज सुबह 9:00 बजे के करीब उसकी मृत्यु हो गई. मृतक अशोक अपने माँ-बाप का अकेला बेटा था.

Representational Pic