Advertisement
खामगाँव (बुलढाणा)। ऑटो की ठोस लगने से एक युवक घायल हो गया. घायल भरत अमरलाल लेखवाणी देशमुख प्लॉट निवासी भगत सिंह चौक से पैदल जा रहा था. अचानक ऑटो क्र. एम.एच. 19 एई 2522 ने पीछे से ठोस मारकर घायल कर दिया. मेडिकल जाँच रिपोर्ट के अनुसार ऑटो चालक विश्वंभर श्रीकृष्ण मनाल (32) जुनाफैल निवासी के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
Representational Pic