Advertisement
लाखांदुर (भंडारा)। भंडारा जिले की जिलाधिकारी डॉ. माधवी खोडे ने लाखांदुर के तहसील कार्यालय में प्रशासकीय दौरा कर यहां के ग्राम पं. में निर्माण हो रहे क्रिड़ा संकुल का जायजा आज 29 नवंबर को लिया. इस दौरान उपविभागीय अधिकारी तलमले, तहसीलदार विजय पवार, नायब तहसीलदार सागर कोवले, पंस.सदस्य रामचंद्र राउत के समेत अन्य अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. माधवी खोडे ने शासन की ओर से तालुका की विभिन्न समस्याओं के लिए उपाय योजना बनाई जाएगी ऐसा उन्होंने कहा. इस समय जिलाधिकारी डॉ. खोडे ने क्रिड़ा संकुल के निर्माणकार्य के संदर्भ में समाधान व्यक्त किया और प्रशासन की तारीफ की.