यवतमाल। यवतमाल के जिला ग्रंथालय अधिकारी प्रमोद वासुदेवराव रामशेट्टीवार ने एक निजी व्यक्ति के हाथों 300 रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए. यह कार्रवाई यवतमाल के रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरो के डीवाईएसपी सतिश देशमुख और उनके दल ने की है.
आर्णी के सामकी माता सार्वजनिक ग्रंथालय में यह रिश्वत लेते आज उन्हें दोपहर को गिरफ्तार किया गया. इस सार्वजनिक वाचनालय को मंजूर हुई अलमारी (बुककेस) देने के लिए 300 रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. यह रिश्वत किशोर सिताराम राठोड़ इस व्यक्ति के हाथों ली गई. जैसे ही उसने यह राशि सामकी माता ग्रंथालय के संचालक से ली वैसे ही रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरों ने उसे दबोच लिया. यह कार्रवाई डीवाईएसपी सतिश देशमुख, पीआई नितिन लेव्हरकर, नंदकुमार जामकर, अरुण गिरी , प्रकाश शेंडे, अमोल महल्ले, निलेश पखाले, गजानन राठोड़, शैलेश ढोणे, अमित जोशी, नरेंद्र इंगोले, सुधाकर मेश्राम, अनिल राजकुमार, भारत चिरडे, किरण खेडकर, विशाल धलवार आदि ने की है.

Representational pic