Published On : Mon, Nov 17th, 2014

काटोल : अरविंद इंडो पब्लिक स्कुल में विज्ञान प्रदर्शनी

Advertisement

Science Exibition in indo public school
काटोल (नागपुर)।
स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कुल के कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों ने पर्यावरण की विविध प्रतिकृति प्रस्तुत की. इस विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों ने पर्यावरण जागृती का संदेश दिया साथ ही कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. करांडे के हाथों हुआ. इस दौरान मुख्याध्यापिका छाया मानकर, सुपर वायजर शुभांगी अर्डक तथा सुनीता नसरे, नीतू ठाकुर उपस्थित थे. विज्ञान प्रदर्शनी के सफलता के लिए स्कूल की विज्ञान शिक्षिका नूतन गोंडाने और हर्षलता सुने ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कर प्रोत्साहित किया साथ ही छोटे विद्यार्थियों के कला के लिए स्कूल कला प्रशिक्षक रविंद्र उइके और लीना सेवतकर ने प्रोत्साहित किया. स्कूल के पालक संचालक चंदशेखर देशमुख ने विद्यार्थियों और स्कूल के प्रशिक्षकों की तारीफ की.

Science Exibition in indo public school

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement