Published On : Fri, Nov 7th, 2014

तिवसा : गोलीबारी प्रकरण के चारों आरोपी पुलिस रिमांड में

Advertisement


राष्ट्रीय महामार्ग के शिवनगांव की घटना

Tiwasa shooting crime
तिवसा (अमरावती)।
राष्ट्रीय महामार्ग के शिवनगांव समीप मंगलवार रात 11.30 बजे के करीब दुपहिया से तिवसा जा रहे युवकों पर दो बार गोलीबारी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों के खिलाफ आर्म एक्ट के अनुसार मामला दर्ज किया था. नांदगांव पेठ पुलिस ने चारों आरोपियों को अमरावती न्यायालय में पेश किये जाने पर न्यायालय ने चारों आरोपियों को रविवार तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है.

रविंद्र जाधव(डोंबिवली), रोहित परांदे(मुंबई), आशीष तोमर(परतवाडा) और उमेश पोईकर (शेगांव) ऐसे आरोपियों के नाम है. जिसमे से दो लोग व्यापारी होने की जानकारी मिली है. आरोपियों ने मोटरसायकल पर सवार तिवसा के युवकों पर गोलीबारी क्यों की? इसका अभी तक कोई पता नहीं चला है.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आरोपियों से पूछताछ करने पर मजाक में गोलीबारी की ऐसा आरोपियों का कहना है. लेकिन यह मजाक अब उनपर भारी पड़ने वाला है. कोई भी इस पर विश्वास नहीं करेगा. जिससे अब देसी कट्टा किसके नाम पर है और गाड़ी में क्यों लाया गया था? साथ ही 25 जिंदा कारतूस आये कहां से? इस रहस्यमय बात का पता अभी तक नहीं चला है. आगे की जाँच नांदगांव पुलिस कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement