Advertisement
राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा पटना(बिहार) में
काटोल (नागपुर)। यहां के मराठा लॉन्सर्स कबड्डी खिलाड़ी धनंजय चंदु जोगेकर का राष्ट्रीय संघ में चयन हुआ है. धनंजय फेडरेशन की ओर से आयोजीत अंडर 16 गट स्पर्धा में नागपुर विभाग का प्रतिनिधित्व करेगा. धनंजय यह अरविंद इंडो किड्स स्कूल में 10 वी कक्षा का छात्र है. राष्ट्रीय स्पर्धा पूर्व प्रशिक्षण के लिए अमरावती में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर दरमियान प्रशिक्षण लेकर आज 4 नवंबर को पटना के लिए रवाना हुआ है. धनंजय ने इसका श्रेय मराठा लॉन्सर्स, अध्यक्ष, प्रदीप देशमुख सचिव लेफ्ट प्रा. तेजसिंह जगदले, सुभाष कोठे, अनिल कोठे, विनोद नौकरिया, संदीप बेले, किशोर धवड को दिया है.
Advertisement