Advertisement
छह लोग गंभीर जख्मी, तेहरवीं में जा रहे थे
तिवसा(अमरावती)। तिवसा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले देहनी में सवारी ऑटो पलटने से हुई दुर्घटना में तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गयी तथा 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक बालिका का नाम तनवी विकास मोहोड़ निवासी देहनी है. घायलों में अमरावती व नागपुर के लोगों का समावेश है.पुलिस सूत्रों के अनुसार ऑटो (क्र. एम एच 27 पी – 8573) सवारिया भरकर तिवसा से देहनी जा रहा था. इस दौरान ऑटो पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार बालिका की दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ऑटो में सवार विकास मारोतराव मोहोड़, सुरेश नारायण जाधव (61), जयश्री सुनील जाधव (30), मंदा गुलाबराव उभाड़ (50), गुलाब विठोबाजी उभाड़ (65) तथा भानुदास रामदास राउत (50) गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को तिवसा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बताया जाता है कि, ऑटो में सवार सभी लोग देहनी में तेरहवीं के कर्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. कर्ज के बोझतले दबे देहनी निवासी किसान अशोक ठाकरे ने हाल ही में आत्महत्त्या की थी, जिसकी तेरहवीं के लिए सभी लोग जा रहे थे. फरियादी अमर वानखेड़े की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
File pic