Published On : Thu, Oct 9th, 2014

वाशिम : सवा महीने में ही असर छोड़ने लगा महिला सुरक्षा पथक

PI Mamta Afune
वाशिम 
वाशिम में महिला सुरक्षा पथक सक्रिय है और चीड़ीमारों तथा बदमाशों की अच्छी खबर भी ले रहा है. लेकिन शायद यही काफी नहीं है. इसीलिए पथक की मुखिया पीएसआई ममता अफुने ने समाज के जिम्मेदार घटकों और महिलाओं से पथक को मदद करने का आहवान किया है.

वाशिम में ममता अफुने को महिला सुरक्षा पथक का मुखिया बनाए जाने के बाद 1 सितंबर 2014 को उन्होंने अपने काम की शुरुआत की है. पथक अभी सवा महीने का ही हुआ है. पथक शहर में घूम-घूमकर चीड़ीमारों को पकड़कर उनकी खबर लेता है. इससे चौक और विभिन्न सड़कों पर खड़े रहकर आती-जाती लड़कियों और महिलाओं को छेड़ने वाले बदमाश युवकों पर कुछ लगाम तो जरूर कसी है. उनके मन में डर बैठ गया है कि पता नहीं कब पथक आ जाए और वे धर लिए जाएं. शहर के विभिन्न कॉलेजों में महिला सुरक्षा पर जनजागृति भी की जा रही है. लेकिन इतना ही काफी नहीं है. इसीलिए सुश्री अफुने ने समाज से इस दिशा में सहयोग करने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
9 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,22,800/-
Gold 22 KT ₹ 1,14,300/-
Silver/Kg ₹ 1,54,200/-
Platinum ₹ 50,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above