Advertisement
रामटेक (नागपुर)। रामटेक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते को जगह-जगह से भारी जनसमर्थन मिल रहा है. मोहिते ने शुरुआत से ही प्रचार की गति तेज रखी है, जिससे कार्यकर्ताओं में भी उत्साह दिखाई दे रहा है.
बढ़ते जनसमर्थन से सुबोध मोहिते भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं. पिछली दफा वे महज साढ़े 3 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे. उनके समर्थकों का कहना है कि इस चुनाव में न सिर्फ पिछले चुनाव की भरपाई हो जाएगी, बल्कि मोहिते भारी बहुमत से चुनकर भी आएंगे. यह विश्वास व्यक्त करने वाले कार्यकर्ताओं में नरेश बर्वे, शिवकुमार यादव, श्याम बर्वे, मधुकर किम्मतकर, आनंदराव देशमुख, सोहन यादव, गज्जू यादव, एन. बालू, राजेश यादव, श्रीकृष्ण अगाशे, गणेश माहुरे शामिल हैं.
Advertisement