तत्कालीन न.प. उपाध्यक्ष के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई
पवनी (भंडारा)। दिनेश भाऊराव गजभिये ने पवनी नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए साढ़े चार सौ गुना संपत्ति जमा की है. यह संपत्ति भ्रष्ट तरीके से जमा की गई है. उनके खिलाफ भ्रष्ट तरीके से संपदा जमा करने के आरोप के बाद भंडारा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक़ मामला दर्ज किया है. तलाशी में एसीबी को उनके पास से करीब 70 लाख की संपत्ति का पता चला है. उनके पवनी के नेताजी वार्ड आंबेडकर चौक स्थित घर की तलाशी खबर लिखे जाने तक जारी थी.
दिनेश गजभिये 25 दिसंबर 2006 से ढाई साल के लिए पवनी नगर परिषद के उपाध्यक्ष चुने गए थे. उपाध्यक्ष के नाते वे जलापूर्ति विभाग के सभापति का भी कार्यभार संभाल रहे थे. इसके बाद 25 जून 2009 से 14 दिसंबर 2011 तक वे नगर परिषद के सदस्य रहे थे. गजभिये के खिलाफ संपदा जमा करने की शिकायत मिलने के बाद उनकी जांच की गई. जांच में 25 दिसंबर 2006 से 31 दिसंबर 2011 के बीच उनकी आय, खर्च और संपत्ति का हिसाब लगाने पर उनके पास 69 लाख 88 हजार 663 यानी कुल 457 प्रतिशत संपति का पता चला. इसमें खेती, घर और नगदी का समावेश है. गजभिये के खिलाफ पवनी पुलिस स्टेशन में एक़ मामला दर्ज किया गया है. गजभिये की संपत्ति के संबंध में और जांच की जा रही है.
Representational pic