चंद्रपुर। मामूली कारण से विवाद करने वाले दो व्यक्तियों के बीच सुलझाव करने गए उपसरपंच पर चाकू से वार कर हत्या करने की घटना भद्रवती तालुका के पिरली में घटी. इस घटना से गांव में खलबली मच गई. राजकुमार वासुदेव मडावी (35) ऐसा मृतक सरपंच का नाम है. आरोपी गुलाब बबन कामडी (32) फरार है.
अधिक जानकारी के अनुसार पिरली निवासी दिनेश मरसकोल्हे के साथ आरोपी गुलाब कामडी में मामूली कारण की वजह से चार दिन पूर्व विवाद हुआ. विवाद ज्यादा ना बढे इसलिए ग्रामपंचायत के उपसरपंच मृतक राजकुमार मडावी ने विवाद सुलझाने की कोशिश की. लेकिन आरोपी गुलाब कुछ भी सुनने के लिए तैयार नहीं था. इसी दौरान आरोपी गुलाब ने धारदार चाकू से उपसरपंच के पेट पर वार कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया. उसे ग्रामीण रूग्णालय में भर्ती किया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे चंद्रपुर के जिला सामन्य रूग्णालय में ले जाया गया. उपचार के दौरान चार दिन के बाद शनिवार रात 9:30 बजे के करीब उसकी मौत हो गई. घटना के दिन से आरोपी गुलाब कामडी फरार है. इस घटना की शिकायत भद्रावती पुलिस थाने में दर्ज की गई है. आगे की जांच थानेदार पंजाबराव परघने कर रहे है.
Representational Pic