Published On : Tue, Sep 30th, 2014

चांदुर बाजार : प्रहार का प्रचार कार्यालय खुला

Bachu Kadu
चांदुर बाजार (अमरावती)। 
स्थानीय अमरावती रोड स्थित आनंद सभागृह के पास प्रहार प्रचार कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को शाम 7 बजे विधायक बच्चू कडू के हाथों किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस दौरान राष्ट्रवादी अल्पसंख्यक सेल के नियाज अहमद, राजू पठान, अनवर भाई. सलीम भाई आदि ने प्रहार संगठन में प्रवेश किया.

बच्चू कडू ने कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर कहा कि चुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो चलता ही रहता है. वही पुराने मुद्दे दोहराये जाते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जो विकास कार्य किया है उसी के चलते आज अनेक दलों के कार्यकर्ता प्रहार में शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में चांदुर बाजार नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती शुभांगी देशमुख, कृषि उपज मंडी के सभापति डॉ. आकोलकर, पंचायत समिति के उपसभापति राजेश सोलव, पार्षद मनीष नागलिया, रहमान भाई, गोपाल तिरमारे, नगर परिषद उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन, प्रहार तालुका प्रमुख राजेश वाटाणे, जयवंत गवई, पसलपगार, गणेश पुरोहित, रवि सूर्यवंशी, पवन वाढ़, शिरजगांव बंड की सरपंच श्रीमती सरिता बर्वे, संतोष किटुकके सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
4 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,17,900 /-
Gold 22 KT ₹ 1,09,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,48,100/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above