Advertisement
काटोल। धनवटे नॅशनल कॉलेज नागपूर द्वारा आयोजित पंजाबराव देशमुख क्रीड़ा महोत्सव में व्हॉलीबॉल स्पर्धा के अंतिम सामना में दो टीमों बीच कांटे की टक्कर हुयी, जिसमे अरविंदबाबू देशमुख महाविद्यालय,भारसिंगी ने कला,वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय कोराडी, को दो विरुद्ध एक सेट से पराजित किया.
इस दौरान विजयी टीम को ट्रॉफी और कैश रकम देकर सम्मानित किया गया. अरविंदबाबू देशमुख महाविद्यालय की ओर से राजु बरकट, केवल बारई, हेमंत चरडे,निखिल मेंढे, रजत चरडे, सुमेध भेलकर ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है. विजयी संघ के पालक संचालक दिनकररावजी राउत, प्राचार्य डॉ. विजय धोटे, प्रा. सचिन वालके,प्रा. प्रकाश पवार,प्रा. आशीष वरटकर ने शुभकामनायें दी.
Advertisement